रामगढ़, दिसम्बर 3 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। बीसीकेयू और भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने रेलीगढ़ा स्थित कार्यालय में बुधवार को शोक सभा किया। जिसमें एक मिनट का मौन रखकर यूनियन नेता खेमलाल बैठा के निधन पर शोक प्रकट किया गया। इसके पहले खेमलाल बैठा के चित्र में माल्यार्पण हुआ। इसके बाद उपस्थित यूनियन और पार्टी नेताओं ने खेमलाल बैठा के मजदूर आंदोलन में सक्रिय भूमिका के बारे में बताया। शोक व्यक्त करने वालों में भाकपा माले के कार्यकारिणी सदस्य राजेंद्र गोप, बीसीकेयू के धनेश्वर तुरी, शोक गुप्ता, कुंवरलाल विश्वकर्मा, शंभू कुमार, कैलाश महतो, रामलाल महतो, चेतन बेदिया, शइद अंसारी, महेश बेदिया, उमेश राम, बहादूर बेदिया, दशरथ करमाली, महावीर बेदिया, शत्रुघ्न तांती, इस्लाम अंसारी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...