प्रयागराज, फरवरी 16 -- संस्कृति मंत्रालय व संस्कृति विभाग उप्र की ओर से आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम की कड़ी में शनिवार को कलाकारों ने आचंलिक गीत, नृत्य की मोहक प्रस्तुतियों से मंच को ऊंचाई प्रदान की। सेक्टर-सात में सजे कलाग्राम मंच का दृश्य देखने लायक था। मौका था नामचीन गायिका मालिनी अवस्थी की शानदार प्रस्तुति का। मंच पर मालिनी अवस्थी ने जैसे ही मां गंगा को नमन किया तो भव्य पंडाल करतल ध्वनि से गूंज उठा। कार्यक्रम की शुरुआत उन्होंने सरस्वती वंदना या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता... से की। उसके बाद श्रोताओं से संवाद करते हुए अपनी मखमली आवाज से समां बांध दिया। उन्होंने मोरे अंगना भवानी आई रे चौक पुराओ माटी रंगाओ..., राजा जनक के द्वारे भीड़...,और होली खेले मसाने में... की प्रस्तुति से खूब वाहवाही लूटी। वहीं जब मालिनी ने गीत रेलिया बैरन...