प्रयागराज, अक्टूबर 5 -- प्रयाग संगीत समिति के मेहता प्रेक्षागृह में रविवार को तीन दिवसीय लोक संस्कृति उत्सव शुरू हुआ। व्यंजना आर्ट एंड कल्चर सोसायटी की ओर से आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति सुधीर नारायण, विशिष्ट अतिथि पद्मश्री डॉ. विद्या बिंदु सिंह और अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। वक्ताओं ने भारतीय लोक संस्कृति की समृद्ध परंपरा एवं नवाचार पर वक्ताओं ने विचार व्यक्त किए। न्यायमूर्ति ने कहा कि लोकाचार हमारी परंपराओं में निहित है। जरूरत इस बात की है कि हम नई पीढ़ियों को बेहतर ढंग से सौंपने का प्रयास करें। सांस्कृतिक संध्या में लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने लोकगीत रेलिया बैरन पिया को लिए जाए रे... को जब आवाज दी तो प्रेक्षागृह तालियों से गूंज उठा। उसके बाद उन्होंने काहे को ब्याही विदेश... गीत प्रस्तुत कर श्रोताओें को...