बस्ती, नवम्बर 6 -- बस्ती। छावनी थानाक्षेत्र के विक्रमजोत कस्बे में पुलिस चौकी के सामने छह बजे एक बाइक अनियंत्रित होकर सर्विस लेन की रेलिंग से टकराकर पलट गई। बाइक सवार परसरामपुर थाना क्षेत्र के बड़ौरा गांव निवासी राघवेंद्र शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस चौकी पर तैनात कांस्टेबल विक्रांत यादव ने घायल को सीएचसी पहुंचाया। हालत गंभीर देखकर चिकित्सक ने घायल को जिला चिकित्सालय अयोध्या के लिए रेफर कर दिया। सूचना पर परिजन भी घटना स्थल पर पहुंच गए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...