चंदौली, जनवरी 25 -- शिकारगंज, हिन्दुस्तान संवाद। शिकारगंज क्षेत्र के चकिया से अहरौरा मार्ग से निकलकर सीतापुर की ओर जाने वाले मार्ग पर स्थित बलिया गांव के समीप शिकारगंज रजवाहा पर बनाई गई पुलिया लोगों के लिए परेशानी का कारण बनी हुई है। पुलिया पर बनी दोनों ओर की रेलिंग टूट चुकी है। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार शिकायत के बाद भी अब तक रेलिंग नहीं लगाई गई। जिससे लोगों को आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर रात के समय और बरसात के मौसम में पुलिया से गुजरना खतरे से खाली नहीं है। पूर्व प्रधान त्रिभुवन यादव का कहना है कि इस मार्ग से सीतापुर, ताजपुर, गणवा दक्षिणी, जोगिया सहित दर्जनों गांवों के ग्रामीणों का प्रतिदिन आना-जाना रहता है। यह मार्ग क्षेत्र का प्रमुख संपर्क मार्ग है। जिससे स्कूली बच्चे, किसान, मजदूर, व्यापारी और मरीजों को ...