मधुबनी, मई 10 -- मधुबनी/सिंहवाड़ा, हिटी। शोभन-एकमी बाइपास पर एम्स निर्माण स्थल के पास शनिवार को सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची सिमरी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया। जख्मी का उपचार डीएमसीएच में चल रहा है। मृतक की पहचान मधुबनी जिले के बिस्फी थाने के कमला बारी पूर्वी टोल निवासी परीक्षण सदा के पुत्र राम उद्गार सदा के रूप में की गई है। जख्मी कमतौल थाना क्षेत्र के कुमरौली निवासी झरी माझी के पुत्र मिथिलेश मांझी का इलाज डीएमसीएच में चल रहा है। बताया गया है कि वे दोनों बाइक से एकमीघाट की तरफ से शोभन आ रहे थे। तेज रफ्तार से चल रही बाइक जैसे ही एम्स निर्माण स्थल के टर्निंग पर पहुंची कि चालक ने संतुलन खो दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...