मैनपुरी, नवम्बर 27 -- चालक को नींद आने के चलते रेलिंग तोड़कर एक ट्रक 20 फीट नीचे सर्विस रोड पर जा गिरा। हादसा बाल बाल टल गया। गुरुवार सुबह चालक रविंद्र सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी रूमामई थाना छर्रा जिला अलीगढ़ से उरई जा रहा था। तभी रास्ता में एनएच-34 बाईपास पर ग्राम बझेरा ओवर ब्रिज से रेलिंग तोड़ते हुए ट्रक अचानक नीचे आ गिरा। गुरुवार सुबह 5 बजे अचानक तेज धमाके की आवाज सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। चालक को केबिन से निकाल लिया गया। 20 फीट नीचे गिरने से ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रक के पीछे नंबर प्लेट नहीं थी। घटना का कारण चालक को नींद आना बताया जा रहा है। गनीमत रही की घटना के समय कोई वाहन सवार या पैदल यात्री ओवर ब्रिज के नीचे से नहीं गुजर रहा था। घटना की सूचना पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...