मधेपुरा, जून 12 -- ग्वालपाड़ा, निज प्रतिनिधि। ग्वालपाड़ा-लक्ष्मीपुर पथ में सरौनी नहर पुल का रेलिंग टूट जाने से आवागमन में हादसे की आशंका बनी रहती है। इसके चलते लोग अक्सर हादसे का शिकार हो जाते हैं। कई बार अधिकारियों को इस संबंध में जानकारी दी गयी। लेकिन रेलिंग को दुरुस्त करने का अभी तक कोई प्रयास नहीं किया जा सका है। लोगों ने बताया कि सरौनी चांप से आगे बढ़ते ही नहर पर जर्जर पुलिया नजर आ जाता है। पुलिया की हालत जर्जर हो चुकी है। एक तरफ के रेलिंग का वजूद वर्षों पूर्व मिट चुका है। पुलिया के समीप सड़क काफी घुमावदार है। जरा सी चूक होते ही वाहन फिसल कर नहर में गिर जाता है। हादसे का शिकार होकर अब तक दर्जनों लोग हाथ-पैर गंवा चुके हैं। कुछ की जानें भी जा चुकी है। छोटे वाहन किसी तरह पुलिया पार कर जाते हैं। लेकिन बड़े वाहनों को पुलिया पार करने में काफी म...