कोटद्वार, जुलाई 15 -- सामाजिक कार्यकर्ता संग्राम सिंह भंडारी ने कोटद्वार रेलवे स्टेशन से रेल सेवाओं का विस्तार करने की मांग की है। कहा कि कोटद्वार से अन्य शहरों को जाने वाले लोगों को दिल्ली या अन्य जगहों से रेलगाड़ी बदलनी पड़ती है, इस कारण उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस संबध में मंगलवार को केंद्रीय रेल मंत्री को प्रेषित ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि कोटद्वार और आसपास का क्षेत्र सैन्य बाहुल है। यहां से सैनिक राजस्थान, जम्मू कश्मीर, कोलकाता और चंडीगढ़ आदि शहरों को भी जाते हैं, लेकिन केवल दिल्ली तक ही रेलसेवा होने के कारण उन्हें रेलगाड़ी बदलने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसलिए कोटद्वार रेलवे स्टेशन से रेलसेवाओं का विस्तार किया जाना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...