जमशेदपुर, फरवरी 21 -- जमशेदपुर। टाटानगर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2-3 स्थित एक स्टॉल के काउंटर से सैकड़ो रुपए चोरी हो गई। इससे स्टॉल संचालक रजनीश पटेल ने शुक्रवार को टाटानगर रेल थाना में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है। संचालक के अनुसार गुरुवार को उसके दिन भर की बिक्री का पैसा काउंटर में था। कुछ देर के लिए वह शौच के लिए स्टॉल से बाहर निकाला था। इस दौरान काउंटर से सभी रुपए चोरी हो गए। इधर केस दर्ज कर रेल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...