पीलीभीत, जनवरी 30 -- रेलवे स्टेशन और रोडवेज पर जीआरपी व सिविल पुलिस अलर्ट रही। पुलिस अधिकारियों ने भी रेलवे स्टेशन का भ्रमण कर भीड़ का जायजा लिया। हालांकि यहां पर भीड़ सामान्य ही रही। एडीजी जोन बरेली रमित शर्मा ने जोन के सभी जिलों में अलर्ट रहने के निर्देश दिए थे। एडीजी के निर्देश के बाद पीलीभीत में रेलवे स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ ने सतर्कता बढ़ाने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल लगाया। प्रयागराज की ओर जाने वाली ट्रेनों के बारे में भी जानकारी ली गई। ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान के समय जीआरपी के अलावा सिविल पुलिस भी रेलवे जंक्शन पर पहुंची। पुलिस ने यात्रियों से बातचीत की। अलावा रोडवेज पर भी सिविल पुलिस के जवान तैनात रहे। पुलिस ने महाकुंभ में स्नान करने गए श्रद्धालुओं के बारे में भी इनपुट एकत्र किया। सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी ने बताया कि एहतियातन रे...