धनबाद, दिसम्बर 31 -- धनबाद। आरपीएफ ने धनबाद स्टेशन के गेट नंबर एक के पास एक बैग से 22 बोतल रम और पांच बोतल व्हिस्की जब्त की। मौके से एक युवक को भी गिरफ्तार किया गया। आरोपी दीपक मंडल चेपकिया टुंडी का रहने वाला है। आरपीएफ ने बताया कि 29 दिसंबर की रात लैगेज स्कैन मशीन से जांच के दौरान बैग में अंग्रेजी शराब दिखी। पुलिस ने बैग जब्त कर लिया और युवक को हिरासत में ले लिया। बैग से 22 बोतल रम और पांच बोतल व्हिस्की जब्त कर उत्पाद विभाग को सौंप दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...