गुड़गांव, जुलाई 11 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। जीआरपी ने गुडग़ांव रेलवे स्टेशन पर दो शराब तस्करों को अवैध शराब सहित काबू किया है। आरोपी रेल द्वारा हरियाणा से शराब ले जाकर बिहार में मंहगे दामों पर सप्लाई करते थे। जीआरपी ने आरोपियों से 40 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद कर केस दर्ज कर लिया है। दरअसल, रेलवेज हरियाणा अम्बाला छावनी की एसपी नितिका गहलोत के दिशा निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए, जीआरपी गुरुग्राम के एएसआई नरेश कुमार गुडग़ांव रेलवे स्टेशन पर चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने दो युवकों को अवैध शराब सहित काबू किया। आरोपियों की पहचान बिहार के विकास कुमार व प्रमोद कुमार के रूप में हुई। जीआरपी ने आरोपियों के कब्जा से 40 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद कर केस दर्ज कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि बिहार में शराबबंदी लागू है। जिसके चलते वे भ...