हापुड़, सितम्बर 5 -- कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के पास स्थित रेलवे अस्पताल से चोर रेलवे कर्मचारी की बाइक चोरी कर ले गया। काफी तलाशने के बाद भी कुछ पता नहीं चल सका। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। गांव सबली निवासी उमेशपाल ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि वह रेलवे स्टेशन पर सिग्रल विभाग में कार्यरत हैं। एक सितंबर की दोपहर चार बजे वह रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी के लिए आए थे। वह अपनी बाइक स्टेशन स्थित रेलवे अस्पताल के पास में खड़ी कर अपने कार्यालय में चले गए। साढ़े चार बजे यहां आकर उन्होंने देखा तो उनकी बाइक यहां नहीं थी और चोर उनकी बाइक को चोरी कर ले गया था। काफी तलाश करने पर कुछ पता नहीं चल सका। थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज ...