भागलपुर, जून 22 -- प्रखंड के विभिन्न स्थानों में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस धूमधाम से मनाया गया। नवनिर्मित अमृत भारत स्टेशन पीरपैंती में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर स्टेशन अधीक्षक अजय कुमार के नेतृत्व में योग किया गया। स्टेशन अधीक्षक ने कहा कि रेलवे द्वारा योग के प्रति जनजागरुकता के लिए स्टेशन परिसर में योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जबकि योग दिवस योगीवीर पहाड़ी बाराहाट पर भी मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि विधायक ईं. ललन पासवान ने भी भाग लिया। इसके अलावा प्रसिद्ध प्रगति मैदान और कृषि फार्म मैदान सहित पंचायतों में भी योग दिवस मनाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...