भागलपुर, सितम्बर 13 -- भागलपुर। नेपाल में हुए बवाल और जेल ब्रेक की घटना के बाद रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। शनिवार को भी भागलपुर रेलवे स्टेशन पर चप्पे-चप्पे की तलाशी आरपीएफ और जीआरपी की टीम ने संयुक्त रूप से किया। किसी यात्री पर संदेह होने पर जांच पड़ताल भी की गई। दरअसल, नेपाल के जेल से बंदी भागने की घटना को लेकर भागलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर आरपीएफ व जीआरपी ने संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया। आरपीएफ पोस्ट के इंस्पेक्टर एके गिरि व जीआरपी थाना प्रभारी उमेश प्रसाद ने टीम को लेकर प्लेटफॉर्म के सभी जगहों व यात्रियों के सामान को चेक करवाया। सामान व यात्रियों की चेकिंग हैंड मेटल डिटेक्टर व डॉग स्कॉयड से किया गया। लंबी दूरी की आने जाने वाली ट्रेनों पर विशेष निगाह रखी जा रही है। आरपीएफ इंस्पेक्टर अमित कुमार गिरी ने बताया...