मुरादाबाद, अक्टूबर 12 -- मुरादाबाद। जीआरपी ने रविवार को रेलवे स्टेशन से एक शराब तस्कर को पकड़ा है। आरोपी दिल्ली का रहने वाला है। उसे सुरक्षा बलों की टीम ने साझा अभियान में 24 बोतल हरियाणा मार्का शराब के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद शराब की कीमत 22,250 आंकी गई है। जीआरपी इंस्पेक्टर रविंद्र वशिष्ठ ने बताया कि संयुक्त चेकिंग अभियान में आरोपी को प्लेटफार्म नंबर एक स्थित स्टोर के नजदीक से पकड़ा गया। रूटीन जांच में जीआरपी, आरपीएफ और सीआइबी की टीम गस्त कर रही थी। तभी आरोपी आरोपी धर्मराज पकड़ा गया। आरोपी दिल्ली के मोहन गार्डन उत्तम नगर का निवासी है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह ट्रेनों में शराब की तस्करी करता है। मौका मिलने पर आसपास के गांव में इसकी बिक्री करता है। जीआरपी इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी को कोर्ट के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे ...