सासाराम, मई 22 -- रेलवे स्टेशन पर निकली रैली में स्कूली बच्चे व रेलकर्मी हुए शामिल विश्व पर्यावरण दिवस पर पांच जून तक चलाये जाएंगे कई कार्यक्रम डेहरी, एक संवाददाता आगामी पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस है। इसे लेकर रेलवे ने श्रृंखलावद्ध कार्यक्रम शुरू की है। इसके तहत स्थानीय रेलवे स्टेशन पर रेलवे द्वारा गुरुवार को जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें विद्यालय के छात्र और रेल कर्मी शामिल हुए। विदित हो कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय (डीडीयू) मंडल द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस 2025 के आलोक में प्लास्टिक प्रदूषण समाप्त करें थीम पर 22 मई से पांच जून तक अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान प्लास्टिक प्रदूषण को लेकर अलग-अलग दिन कई कार्यक्रम किये जा रहे हैं। इस दौरान जागरूकता कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक, प्रभात फेरी, कार्यशाला और प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी। अ...