गुड़गांव, मई 7 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। भारत द्वारा पाकिस्तान पर की गई एयर स्ट्राइक के बाद बुधवार को मिलेनियम सिटी में सुरक्षा चाक-चौबंद रही। वहीं, गुड़गांव रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी अलर्ट मोड पर रही। सुरक्षा के मद्देनजर दोनों सुरक्षा बलों ने रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के सामानों की जांच की। रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और राजकीय पुलिस (जीआरपी) ने संयुक्त रुप से रेलवे स्टेशन पर जागरुकता अभियान चलाया। इस दौरान संदिग्ध यात्रियों से पूछताछ कर उनके सामान की जांच की गई। आरपीएफ एसएचओ नवल किशोर ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर आरपीएफ गुरुग्राम और जीआरपी की संयुक्त टीम द्वारा गहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान वेटिंग हाल, प्लेटफार्म, मेन पोर्च, बुकिंग हाल, एसी वेटिंग हाल आदि स्थानों पर चेकिंग...