फतेहपुर, दिसम्बर 19 -- फतेहपुर, संवाददाता। पूर्व में रेलवे के यात्रियों के साथ ही निराश्रितों को आसरा दिए जाने के लिए नगर पालिका द्वारा रेलवे मनोरंजन क्लब में रैन बसेरा बनवाया जा रहा था। लेकिन दोनों विभागों को लेकर चली रार के बाद दूसरा स्थान चिंहित किया गया। जिससे अब रैन बसेरे की क्षमता पर भी असर पड़ने से इंकार नहीं किया जा सकता। गत दिनों नगर पालिका व रेलवे के मध्य चली रार के बाद ओवर ब्रिज (पैदल) के सामने रैन बसेरा के लिए जमीन को चिंहित किया गया है। लेकिन यहां पर रैन बसेरा के लिए स्थान कम होने के कारण अब यहां पर पड़ने वाले कुल फोल्डिंग पलंग की क्षमता पर भी असर पड़ता दिखाई दे रहा है। बताते हैं कि मनोरंजन क्लब में बनने वाला रैन बसेरा करीब 50 की क्षमता वाला बनाया जा रहा था। जिसमें महिला व पुरुषों के लिए अलग-अलग व्यवस्थाएं की जानी थी। लेकिन अब ज...