सासाराम, अगस्त 14 -- सासाराम, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। स्वतंत्रता दिवस को लेकर भारतीय रेलवे द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत गुरूवार को जिले की सासाराम जंक्शन, डेहरी ऑन सोन व अन्य रेलवे स्टेशन पर पौधारोपण किया गया। सासाराम रेलवे स्टेशन पर स्टेशन प्रबंधक कौशल किशोर पांडेय के नेतृत्व ने रेलकर्मियों ने पौधारोपण किया। रेलकर्मियों ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। स्टेशन प्रबंधक ने कहा कि धरती की हरियाली के साथ पर्यावरण को संतुलन बनाए रखने में पेड़ का बड़ा महत्व है। इसलिए हम सभी का फर्ज है कि हम पौधारोपरण करने के साथ इसका संरक्षण भी करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...