रुडकी, मई 19 -- रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने सोमवार को मानस (राष्ट्रीय नारकोटिक्स हेल्पलाइन) के बारे यात्रियों को जागरुक किया गया। उन्होने किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या नशा करने वाले दिखाई देने पर 1933 पर काल करने की सलाह दी है। रेलवे जीआरपी इंचार्ज प्रीति कर्णवाल ने बताया कि मानस पोर्टल के माध्यम से यह पहल शुरु की गई है। इसके माध्यम से यात्री किसी भी समय 1933 पर काल कर समस्या दर्ज करा सकते है। उन्होने बताया कि इसके लिए रेलवे स्टेशन पर जागरुकता अभियान चलाया गया है। इसके माध्यम से प्लेटफार्म में गंदगी फैलाने वालो तथा किसी भी संदिग्ध व्यक्ति के खिलाफ सूचना दी जा सकती है। यह टोल फ्री नम्बर है। उन्होने यात्रियों से अपील करते हुए कहा कि धार्मिक स्थल की मर्यादा बनाए रखे और नशीले पदार्थ से दूर रहे। उन्होने नशे की लत में पड़कर युवा अपना भविष्य बर्बाद क...