सहारनपुर, अप्रैल 27 -- सहारनपुर रविवार को जीआरपी और आरपीएफ जवानों द्वारा डॉग स्क्वाड टीम के साथ रेलवे स्टेशन पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। जीआरपी थाना प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से रविवार की देर शाम को रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया गया है। लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस में और सभी प्लेटफार्मों पर अभियान चलाया गया है। पहलगाम में आतंकी हमले के बाद नियमित रुप से अभियान चलाया जा रहा है। चेकिंग अभियान में स्टेशन अधीक्षक अनिल त्यागी, सीओ आरपीएफ सतेंद्र सहित जीआरपी व आरपीएफ के कई जवान शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...