देहरादून, नवम्बर 20 -- राष्ट्रीय कुली मोर्चा के बैनर तले देहरादून रेलवे स्टेशन के कुलियों ने गुरुवार को रेलवे स्टेशन पर धरना दिया। उन्होंने रेलवे में कुलियों को सरकारी नौकरी में समायोजन करने समेत अन्य मांगों के निराकरण की मांग की है। स्टेशन अधीक्षक को दिए ज्ञापन में कुलियों ने भारत सरकार की ओर से 30 अक्तूबर को जारी पत्र के अनुसार कार्रवाई करने की मांग की है। कहा कि स्टेशन पर इलेक्ट्रिक कार चलाई जा रही है, जो यात्रियों के साथ ही सामान को भी ढो रही है, इससे कुलियों का रोजगार छिन गया है। कहा कि कुलियों के सामने आजीविका चलाने का संकट खड़ा हो गया है। कुलियों ने रेलवे में समायोजन समेत अन्य मांगों के निराकरण की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...