लखीसराय, नवम्बर 17 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। किऊल एवं लखीसराय रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने रविवार को संदिग्ध व्यक्तियों एवं शराब तस्करों के खिलाफ सघन जांच अभियान चलाया। आगामी ठंड और त्योहारों को देखते हुए रेलवे सुरक्षा बल ने सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त किया है। अभियान के दौरान स्टेशन परिसर, प्लेटफॉर्म, प्रतिक्षालय, फुटओवर ब्रिज और ट्रेनों में चढ़ने-उतरने वाले यात्रियों की गहनता से जांच की गई। संदेह होने पर यात्रियों के बैग, सामान और पैकेटों की विस्तृत तलाशी ली गई। खासकर झारखंड, बंगाल और उत्तर प्रदेश की ओर से आने वाली प्रमुख ट्रेनों में आरपीएफ जवानों ने जांच तेज कर दी। टीम ने जनशताब्दी, धानापुर-किऊल पैसेंजर, हावड़ा-दिल्ली मुख्य लाइन की कई ट्रेनों में सवार यात्रियों की जांच की।आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार ने बताया क...