हाथरस, अगस्त 25 -- - हाथरस जंक्शन रेलवे स्टेशन पर अचेत हालत में मिला गुजरात से हरदोई अपने घर लौट रहा युवक - जीआरपी ने अचेत युवक को पहुंचाया जिला अस्पताल तो डॉक्टर ने उसे किया मृत घोषित - शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजा, हरदोई से पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के परिवार के लोग हाथरस, संवाददाता। हाथरस जंक्शन रेलवे स्टेशन पर रविवार की देर रात जनपद हरदोई निवासी युवक अचेत हालत में मिला। वह गुजरात से घर लौट रहा था। जीआरपी ने जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। हरदोई के थाना हरपालपुर गांव करनपुर पटनी निवासी 45 वर्षीय वकील पुत्र हकीम गुजरात में काम करता था। वह गुजरात से ट्रेन में सवार होकर हरदाई लौट रहा था। रविवार की देररात को हाथरस जंक्शन रेलवे स्टेशन पर अचेत हालत में मिला। जीआरपी ने जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने मृत घो...