हापुड़, मई 23 -- हापुड़ संवाददाता। रेलवे स्टेशन पर प्लेटफाॅर्म नंबर एक से दो तक जाने वाले अंडरपास में बुधवार की रात बारिश के बाद पानी भर गया।इससे यात्रियों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। भारी के पानी से अंडरपाल में जलभराव होने के कारण यात्री वहां से गुजर नहीं पा रहे हैं। खासकर बुजुर्ग यात्रियों और महिलाओं को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई यात्रियों को मजबूरी में लंबे ओवरब्रिज का सहारा लेना पड़ा। यात्रियों ने बताया कि जलभराव की यह समस्या बारिश के मौसम में अक्सर देखने को मिलती है। लेकिन रेलवे प्रशासन की ओर से इस ओर कोई ठोस समाधान नहीं कराया गया है। बारिश हुए दो दिन बीत चुके हैं, लेकिन उसके बाद भी अंडरपास से पानी नहीं निकाला गया। इससे यात्रियों में रोष व्याप्त है। रेलवे अधिकारियों की लापरवाही के कारण न...