बलिया, अप्रैल 23 -- बलिया। स्थानीय रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया से बुधवार को बाइक चोरी हो गयी। वाहन स्वामी ने खोजबीन के बाद भी गाड़ी का सुराग नहीं गलने पर मामले से पुलिस को अवगत कराया। पुलिस इस प्रकरण की जांच कर रही है। शहर से सटे फेफना थाना क्षेत्र निधरिया गांव निवासी संजय मेहता सुबह करीब सवा आठ बजे अपने पुत्र को सारनाथ एक्सप्रेस ट्रेन में बैठाने पहुंचे थे। गाड़ी को बाहर खड़ी कर वह प्लेटफार्म पर पहुंचे। कुछ देर बाद वापस लौटे तो गाड़ी गायब थी। उन्होंने इस मामले से पहले डॉयल 112 तथा फिर कोतवाली पुलिस को अवगत कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...