बिहारशरीफ, जुलाई 11 -- रेलवे स्टेशन जाना है, तो जाएं संभलकर कल्याणबिगहा मोड़ के पास सड़क जर्जर अक्सर बाइक सवार हो रहे दुर्घटनाग्रस्त फोटो : हरनौत स्टेशन : कल्याणबिगहा मोड़ के पास एनएच 20 पर हरनौत रेलवे स्टेशन जाने वाली सड़क का हाल। हरनौत, निज संवाददाता। कल्याबिगहा मोड़ से होते हुए रेलवे स्टेशन जाना है, तो संभलकर जाएं। अन्यथा कुछ भी हो सकता है। हरनौत की सबसे व्यस्त और महत्वपूर्ण सड़क कल्याणबिगहा मोड़ के पास रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाली एनएच 20 सड़क काफी बदहाल हो चुकी है। सड़क पर से गिट्टी उखड़ चुके हैं। वहां गड्ढा बन गया है। इससे खासकर बाइक सवार व टोटो चालकों को काफी परेशानी हो रही है। इस कारण वहां से गुजरने वाली बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो रही है। इतना ही नहीं बारिश होने पर उस गड्ढे में पानी भर जाने से वाहन गुजरने पर उसका गंदा पानी वहां खड़े लोगों को पड़त...