पीलीभीत, जुलाई 16 -- पीलीभीत। रेलवे स्टेशन के समीप एक युवक का शव पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची सुनगढी पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम को भिजवाया है। मंगलवार सुबह आठ बजे थाना सुनगढी क्षे़त्र के रेलवे स्टेशन तिराहे पर एक युवक पडा हुआ था। युवक को लोगों ने हिलाने का प्रयास किया लेकिन उसमे कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई। इसकी सूचना सुनगढी पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर पूरनपुर गेेट चौकी प्रभारी आकाश तेवतिया फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। युवक की पहचान थाना सुनगढी क्षेत्र के मोहल्ला नखाशा निवासी 30 वर्षीय अभिजीत पुत्र कमलजीत के रुप में हुई। परिजन भी मौके पर आ गए। परिजनों ने बताया कि अभिजीत नशे का आदि था। उसकी शादी भी नहीं हुई थी। प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार पाण्डेय ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा।

ह...