कौशाम्बी, जून 27 -- कड़ा धाम थाना क्षेत्र के ताज मल्लाहन गांव का राजेंद्र कुमार पुत्र हरिलाल ई-रिक्शा चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता है । उसने बताया कि गुरुवार की रात वह ई-रिक्शा में सवारी लेकर सिराथू स्टेशन छोड़ने गया था। रिक्शा स्टेशन के बाहर खड़ा कर अंदर चला गया। इस दौरान चोरों ने रिक्शा गायब कर दिया। खोजबीन के बाद भी सुराग नहीं लगने पर पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दिया। पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...