संभल, नवम्बर 26 -- रेलवे स्टेशन के बाहर मंगलवार की दोपहर 1 घंटे तक भीषण जाम लगा रहा। काफी मस्कत के बाद जाम खुल पाया इसके बाद यातायात सुचारू हुआ। जमी फंसकर लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा । शिव दीपक तिवारी ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया। रेलवे स्टेशन के बाहर माल गोदाम रोड पर मंगलवार की दोपहर लगभग एक घंटे तक भीषण जाम की स्थिति बनी रही। इस दौरान स्टेशन रोड माल गोदाम रोड पर ई रिक्शा सहित अन्य वाहनों की लंबी लाइन लग गई। जाम लगने के दौरान वहां पर कोई भी पुलिसकर्मी या होमगार्ड दिखाई नहीं दिया। जिसके चलते लोग एक घंटे तक जाम में फंसे रहे। जाम लगाने का मुख्य कारण मुंबई से दादर एक्सप्रेस से आने वाली सवारी थी । इनको लेने के लिए संभल के अलावा अन्य जंतुओं से चार पहिया वाहन आए थे । वाहन स्वामी व चालक सड़क के किनारे वाहन खड़े कर देते हैं । जब तक ...