काशीपुर, जनवरी 12 -- काशीपुर। रेलवे स्टेशन के बाहर खड़ी बाइक चोर ले उड़े। ढकिया गुलाबो निवासी मुनेश कुमार पुत्र गोकुल ने पुलिस को तहरीर सौंपी। इसमें बताया कि वह 5 जनवरी को अपनी नई बाइक से मां को रेलवे स्टेशन छोड़ने सुबह करीब 7.45 बजे आया था। इस बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर भी नहीं आया है। उसने अपनी बाइक को रेलवे स्टेशन के बाहर सड़क किनारे खड़ा किया था। जब वह वापस आया तो उसकी बाइक मौके से गायब थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर बाइक की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...