सोनभद्र, दिसम्बर 3 -- रेणुकूट। पुलिस चौकी क्षेत्र के खाड़पाथर से मंगलवार की दोपहर लापता हुआ 10 वर्षीय बालक सन्नी राजभर बुधवार की दोपहर लगभग 11 बजे रेलवे स्टेशन के पास मिल गया। बालक के गायब होने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया था। परिजनों के अनुसार 10 वर्षीय सन्नी राजभर पुत्र काशी राजभर मंगलवार को स्कूल से घर लौटने के बाद किसी बात से नाराज़ होकर बिना बताए घर से निकल गया था। देर शाम तक उसके वापस न लौटने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की और इसकी सूचना पुलिस को भी दी। पुलिस टीम ने तत्काल तलाश अभियान शुरू किया और आसपास के क्षेत्रों, बाजारों तथा सार्वजनिक स्थानों पर छानबीन की। बुधवार की सुबह रेलवे स्टेशन के आसपास तलाश के दौरान बालक सुरक्षित मिल गया। उसे देखकर परिजनों की आंखों में खुशी के आंसू आ गए। पिता काशी राजभर ने बताया कि बच्चा घर में हुई क...