नई दिल्ली, जुलाई 1 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम बदलने के लिए मुख्यमंत्री की ओर से लिखे गए पत्र पर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि सुविधाएं बढ़ाने की बजाय सरकार नाम बदलने की कवायद में जुटी हुई है। यादव ने कहा कि क्या नाम बदलने से रेलवे सुविधाओं में सुधार होगा। क्या रेलवे द्वारा किराया बढ़ाने से सुविधाएं बेहतर होंगी और दुर्घटनाओं पर नियंत्रण हो पाएगा। उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन पर सुविधाओं का अभाव है। लेकिन यहां की दशा सुधारने और जनता को सुविधाएं मुहैया कराने की बजाय स्टेशन का नाम बदलने की कवायद की जा रही है। एक तरफ तो किराया बढ़ाकर लोगों पर आर्थिक बोझ बढ़ाया जा रहा है और दूसरी तरफ नाम बदलने की राजनीति की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...