भागलपुर, अगस्त 21 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। मालदा रेल मंडल के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने सभी रेलवे स्टेशनों पर हरियाली बढ़ाने की अपील की है। डीआरएम ने रेलवे कर्मियों को अधिक से अधिक संख्या में पेड़ लगाने की अपील की है। दरअसल, कई ऐसे रेलवे स्टेशन हैं जहां पर हाल के दिनों में बड़े स्तर पर अमान परिवर्तन का काम हुआ है। इस वजह से पूर्व से रहने वाले पेड़ पौधे काटे गए हैं। कई रेलवे स्टेशन ऐसे हैं जहां पर एक भी पेड़ नहीं है। ऐसे स्टेशनों को चिह्नित कर विशेष रूप से अभियान चलाकर पेड़ लगाने की अपील की गई है। डीआरएम की अपील का असर भी दिखने लगा है। कई रेलवे स्टेशनों पर प्रतिदिन रेल के अधिकारियों की टीम पौधे लगाने का काम कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...