प्रयागराज, जुलाई 13 -- उत्तर मध्य रेलवे ने किसानों की सहूलियत के लिए बड़ा कदम उठाया है। प्रयागराज मंडल के 27 ग्रामीण स्टेशनों पर खाद और बीज की दुकानें खोली जाएंगी। शुरुआत शंकरगढ़, मेजा रोड और करछना जैसे स्टेशनों से होगी। स्टेशन परिसर में दुकानें खोलने के लिए रेलवे स्थान और तकनीकी सहयोग देगा। सीनियर डीसीएम हिमांशु शुक्ला के मुताबिक यह पायलट प्रोजेक्ट इसी वित्तीय वर्ष में शुरू होगा और टेंडर प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। इससे किसानों को गुणवत्ता युक्त सामग्री स्टेशन पर ही मिलेगी और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा। इसका प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...