आगरा, अक्टूबर 3 -- आगरा रेल मंडल में चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा में शुक्रवार को स्वच्छ स्टेशन दिवस मनाया गया। इस दौरान आगरा मंडल के आगरा छावनी, मथुरा जं., आगरा फोर्ट, राजा की मंडी, ईदगाह जंक्शन एवं अन्य स्टेशनो पर प्लेटफार्म, यार्ड, रेल ट्रैक, स्वचालित सीढ़ियां, आरओबी आदि पर सफाई का प्रयास किया गया। सोशल मीडिया के माध्यम से जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया स्वच्छ स्टेशन दिवस से भारतीय रेलवे स्वच्छ भारत मिशन को गति देने और यात्रियों को स्वच्छ, सुरक्षित एवं सुखद यात्रा अनुभव उपलब्ध कराने के लिए सतत प्रयासरत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...