लखनऊ, अगस्त 13 -- स्वतंत्रता दिवस समारोह को देखते हुए रेलवे ने दिल्ली क्षेत्र में 15 अगस्त तक पार्सल लेनदेन पर अस्थायी रोक लगाई है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि नई दिल्ली, दिल्ली जंक्शन, हजरत निजामुद्दीन, आनन्द विहार टर्मिनल और दिल्ली सराय रोहिल्ला स्टेशन पर किसी प्रकार के पार्सल का लेनदेन नहीं होगा। यह प्रतिबंध 12 अगस्त से ही लागू है। इस दौरान केवल यात्री डिब्बों में व्यक्तिगत सामान की अनुमति दी जा सकती है। सभी व्यावसायिक औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद पंजीकृत समाचार पत्रों व पत्रिकाओं की बुकिंग की अनुमति रहेगी। प्रतिबंध की अवधि में दिल्ली से लखनऊ तक कोई पार्सल नहीं आ पाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...