सहरसा, दिसम्बर 31 -- सहरसा, निज प्रतिनिधि। रेलवन मोबाइल एप के जरिए अनारक्षित टिकट बुकिंग पर 3 प्रतिशत की छूट मिलेगी। यह छूट 14 जनवरी से 14 जुलाई 2026 तक लागू रहेगी। आर-वालेट को छोड़कर रेलवन एप पर उपलब्ध डिजिटल भुगतान जैसे यूपीआई, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग से अनारक्षित टिकट बुक कर यात्री छूट का लाभ ले सकते हैं। डिजिटल टिकटिंग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रेलवे ने यह पहल की है। पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने कहा कि रेलवन ऐप पर किसी भी माध्यम से डिजिटल भुगतान के जरिए अनारक्षित टिकट बुक करने पर यात्रियों को 3 प्रतिशत कैशबैक का लाभ मिलेगा। इस कदम का उद्देश्य यात्रियों को डिजिटल टिकट खरीदने के लिए प्रोत्साहित करना और नकद लेनदेन को कम करना है। इस योजना से डिजिटल टिकटिंग को व्यापक बढ़ावा मिलेगा और यात्र...