नई दिल्ली, मई 29 -- Texmaco rail stock: रेलवे से जुड़ी कंपनी- टेक्समैको रेल एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड को एक बड़ा ऑर्डर मिला है। इस ऑर्डर की वजह से कंपनी के शेयर पर निवेशक टूट पड़े। सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को शेयर 158.10 रुपये के लो से रिकवर होकर 162.85 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। अप्रैल 2025 में इस शेयर की कीमत 115.10 रुपये के निचले स्तर तक गई थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो भी है। बता दें कि पिछले एक महीने में शेयर में 15% की बढ़ोतरी हुई है।कंपनी को मिला है बड़ा ऑर्डर टेक्समैको रेल एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड ने घोषणा की कि उसे बहुउद्देश्यीय वैगन बनाने के लिए Rs.140 करोड़ का ऑर्डर मिला है। टेक्समैको रेल को 28 मई को रेल मंत्रालय के अंतर्गत रेलवे बोर्ड से यह ऑर्डर मिला था। इस डील में फ्लैट मल्टी-पर्पज वैगन के 8 रेक का निर्माण और आपूर्ति शामिल ह...