बरेली, दिसम्बर 3 -- देवरनियां रेलवे स्टेशन में कार्यरत एक सफाई कर्मचारी ने सरकारी क्वार्टर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फोरेंसिक टीम ने मौका मुआयना कर साक्ष्य जुटाए। मृतक अपनी बीमारी को लेकर परेशान था। देवरनियां क्षेत्र के कस्बा रिछा निवासी हंसाराम पुत्र मदनलाल (52 ) वर्ष देवरनियां रेलवे स्टेशन पर 2013 से सफाई कर्मचारी के पद पर तैनात था। वह रेलवे के क्वार्टर में अपने परिवार के साथ रहता था। उसकी चार बेटियों में एक की शादी हो चुकी है। और दो लड़कों के अलावा उनकी पत्नी है। सफाईकर्मी दूसरे कमरे में अकेला सोता था। मंगलवार सुबह हंसाराम की पत्नी जब कमरे में गई, तो हंसाराम फांसी के फंदे पर लटके थे। उन्होंने स्टेशन मास्टर को सूचना दी। स्टेशन मास्टर की सूचना पर देवरनियां पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फोर...