जमशेदपुर, दिसम्बर 28 -- जमशेदपुर। टाटानगर रेलवे इंजीनियरिंग विभाग और आरपीएफ जवानों ने शनिवार को स्टेशन के पीछे और संकट सिंह पेट्रोल पंप की बगल रोड में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया इससे मूर्ति बनाने वाले समेत कई लोगों के कच्चे मकान को ध्वस्त कर दिया गया एवं ठेला और झोपड़ी हटाए गए हैं। बताया जाता है कि राष्ट्रपति कार्यक्रम को लेकर अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू हुआ है। इससे टाटानगर स्टेशन विकास कार्य में रेलवे को सहूलियत होगी क्योंकि अतिक्रमण हटाने वाले क्षेत्र स्टेशन विकास योजना में चिन्हित है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...