बांदा, जनवरी 27 -- बांदा। संवाददाता छात्रा अलका पुत्री अंजू यादव शहर के जीजीआईसी में इंटरमीडिएट की छात्रा है। मंगलवार को स्कूल की छुट्टी के बाद साइकिल से गांव पिपरी जा रही थी। क्योटरा रेलवे क्रासिंग के पास रेलवे लाइन पार करते समय मालगाड़ी की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई। मोहल्ले के लोगों ने जिला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस की सूचना पर पिपरीगांव निवासी पिता अंजू यादव अस्पताल पहुंचे। परिजनों ने बताया कि छात्रा की हालत गंभीर है। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि क्योटरा रेलवे को लोग ऊपर से न पार करें इसके लिए बेरीकेडिंग लगाई जानी चाहिए। रेलवे क्रासिंग अंडरब्रिज से पार करने के लिए यह आवश्यक है। अक्सर यहां दुर्घटनाएं होती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...