हापुड़, अप्रैल 17 -- हापुड़। कोतवाली क्षेत्र में ग्राम श्यामपुर के पास रेलवे लाइन पर युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। जांच में पता चला कि युवक की ट्रेन से गिरकर मौत हुई है। पुलिस के अनुसार बुधवार शाम सूचना मिली कि ट्रैक के पास एक शत विक्षत शव पड़ा है। अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर, थाना प्रभारी मुनीष प्रताप सिंह फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची। मृतक की शिनाख्त का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। मृतक के पास एक टिकट मिला है जो बिहार की राजगिर से दिल्ली का है। अनुमान है कि वह श्रमजीवि एक्सप्रेस में सवार होकर दिल्ली जा रहा था और 15 अप्रैल की सुबह ट्रेन से गिरने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...