प्रयागराज, अक्टूबर 12 -- एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में शनिवार शाम एक मजदूर का शव घर से लगभग आठ किलोमीटर दूर रेलवे लाइन पर मिला। पुलिस ने आत्महत्या की आशंका जताई है। पिपरी थानाक्षेत्र के कसैंदा गांव निवासी 45 वर्षीय राम सिंह दो भाइयों में बड़ा था। खेती के साथ वह मजदूरी भी करता था। शनिवार शाम करीब छह बजे एयरपोर्ट क्षेत्र के भगवतपुर गांव में रेलवे लाइन पर उसका शव पाया गया। आधार कार्ड के जरिए पुलिस ने घरवालों को घटना की जानकारी दी तो वह मौके पर पहुंचे। पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद छोटे भाई बलवंत ने बताया कि राम सिंह पांच बजे के करीब घर से निकला था। उसके परिवार में पत्नी के अलावा एक बेटा और दो बेटी हैं। राम सिंह ने आत्महत्या क्यों की, इस बारे में बलवंत कुछ नहीं बता सका।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...