बिजनौर, अगस्त 25 -- सैकड़ों बीघा कृषि भूमि और कई बाग में कटान करने के बाद गंगा की धार रेलवे लाइन के समीप पहुंच गई है। विभाग पीलर डालकर कटान को रोकने का प्रयास कर रहा है। उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में हो रही मूसलाधार बारिश मैदानी इलाकों में कहर बरपा रही है। अत्यधिक वर्षा के चलते गंगा में कई दिन से उफान आया है, गंगा का रौद्र रूप नांगल क्षेत्र के गांव लालपुर सोजीमल में किसानों की सैकडो बीघा भूमि और आम के कई बाग अपने आगोश में ले चुका है। पानीपत से नजीबाबाद आने वाली तेल की भूमिगत पाइप लाइन भी गंगा कटान की भेंट चढ़ चुकी है। कटान अब बालावाली रेलवे स्टेशन के समीप जम्मूतवी कलकत्ता रेलवे लाइन के बिल्कुल समीप पहुंच चुका है। जिस कारण रेलवे विभाग की चिंता बढ़ गई है, रेलवे विभाग लाइन के समीप पीलर डालकर गंगा कटान को रोकने का प्रयास कर रहा है। अगर समय र...