भागलपुर, मार्च 11 -- पीरपैंती रेलवे स्टेशन के पास रेलवे लाइन के किनारे एक अज्ञात महिला का शव देख रेलकर्मी ने पीरपैंती थाना को इसकी सूचना दी। इसके बाद एसडीपीओ कहलगांव टू डॉ. अर्जुन कुमार गुप्ता, थानाध्यक्ष नीरज कुमार के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची। इस बीच एफएसएल की टीम भी पहुंचकर जांच-पड़ताल की। एसडीपीओ टू ने बताया, रेल से कटकर महिला की मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया गया। महिला की पहचान नहीं हो पाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...