हापुड़, नवम्बर 13 -- कोतवाली क्षेत्र के छिजारसी फाटक के पास मंगलवार को रेलवे लाइन पर एक युवक का शव संदिग्ध हालत में मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, गुरुवार की सुबह सूचना मिली कि छिजारसी रेलवे फाटक के पास ट्रैक पर एक शव पड़ा है। इस सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। आसपास के लोग भी मौके के पहुंच गए थे। मृतक की शिनाख्त कराने पर पता चला कि वह बिहार के मुंगेर ईदगाह हजरतगंज गली नंबर तीन निवासी मुन्ना है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्योपाल सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला कि ट्रेन से गिरकर मौत हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मृत्यु का स्पष्ट कारण पता चल सकेगा। मृतक के परिजन को सूचना दे दी है। उनके आने पर अन्य जानकारी हो सकेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...