सिद्धार्थ, नवम्बर 29 -- शोहरतगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। शोहरतगढ़-महथा रेलवे स्टेशन के बीच कोरीडीहा गांव के पास शनिवार की दोपहर बाद रेलवे लाइन के पास एक युवक का शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव शिनाख्त नेपाल राष्ट्र के कपिलवस्तु थाना के वार्ड नंबर दो पकड़ी निवासी घनश्याम कोरी(42) पुत्र पुर्णवासी कोरी के रूप में की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोरीडीहा गांव के पास शनिवार दोपहर बाद रेलवे लाइन के किनारे एक युवक की लाश देखकर आसपास के ग्रामीणों ने शोहरतगढ़ स्टेशन अधीक्षक व शोहरतगढ़ पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराई। मृतक की जेब में मिले आईडीकार्ड से मृतक की पहचान नेपाल के कपिलवस्तु थाना के वार्ड नंबर दो पकड़ी निवासी घनश्याम कोरी के रूप में हुई। पुलिस के अनुसार उसके शरीर पर एक तरफ रगड़ से घाव के निशान थे। ...